एक उपाय करवा देगी घर में धन की वर्षा
साथियों नमस्कार हर हर महादेव जय माँ काली
मैं माँ काली वास्तु ज्योतिष से अमूल्य बात कर रहा हूँ आज मैं आप सभी को बता ने वाला हूँ। एक उपाय आप के घर की पैसे की तंगी दूर कर सकता है यदि आप के काम पहले बहुत अच्छा चल रहा था अब नही चल रहा है तो आप के घर मैं हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता है तो करे ये उपाय बहुत ही लाभ मिलेगा साथ में आप कुछ मंत्र भी है इनका भी जाप करके उपाय करे आइये जानते है विस्तार रूप से
गोमती चक्र तंत्र
1. रविपुष्य नक्षत्र में पाँच अखण्डित गोमतीचक्र इत्र लगाकर एक चांदी की डिब्बी में बंद करके घर में रख लें, पारिवारिक स्नेह बना रहेगा।
2. ग्यारह गोमतीचक्र एक पात्र में रखकर नित्य उसको ताजे पानी से भरकर एक दिया करें, व्यापार में लाभ होने लगेगा।
3. किसी व्यक्ति की बाएँ पैर की मिट्टी तथा अपने दाएँ पैर की मिट्टी लेकर एक गोमतीचक्र के साथ रख लें, उसका सम्मोहन होने लगेगा।
4. अपनी आयु के बराबर गोमतीचक्र लाल थैली में रखकर कोर्ट कचहरी सम्बन्धित विवादों में जायें, आशातीत परिणाम मिलेगा।
5. गोमतीचक्र को रत्न की भांति अंगूठी में धारण कर लें, असाध्य रोगों से लाभ होने लगेगा।
6. जो दम्पत्ति पुत्र संतान की कामना रखते हैं उनके लिए गोमती चक्र अंगूठी में धारण करना लाभदायक सिद्ध होगा।
7. ग्यारह गोमतीचक्र तथा काली हल्दी शुभ मुहूर्त में लाल कपड़े में लपेटकर रख लें। नित्य ‘ॐ सिद्धेश्वरी महालक्ष्मी नमः’
मंत्र का जाप किया करें, दरिद्रता दूर होगी।
8. गोमती चक्र, पीली बड़ी कौड़ी और काली हल्दी ग्यारह-ग्यारह लेकर लाल कपड़े में लपेटकर अपनी पूजा में रख लें। नित्य ‘ॐ श्री श्रीयैः नमः’ मंत्र जप किया करें, रुका हुआ धन वापस आने लगेगा।
9. ग्यारह गोमतीचक्र कच्चे दूध में शुद्ध करके एक-एक कर शिवलिंग पर अर्पित करके अपने इष्ट कार्य को निकलें, कार्य सिद्धहोगा।
10. सात गोमतीचक्र ‘ॐ जूं सः’ मंत्र जप करते हुए रोगी के सिर से पाँव तक उतारें और होलिका की अग्नि में होम कर दें, रोगी का असाध्य रोग ठीक होने लगेगा।
11. शुक्रवार अथवा सोमवार को रत्न की तरह एक गोमतीचक्र अंगूठी अथवा पैन्डेन्ट में धारण कर लें, भाग्यवृद्धि होगी।
12. नवरात्रों में चावल के आसन पर सात खण्डित गोमतीचक्र स्थापित करें। नौ दिनों तक नित्य चावलों द्वारा हवन सामग्री को होम करने की तरह इन गोमती चक्रों पर एक सौ आठ आहुतियाँ प्रत्येक बार ‘ॐ वर वरदाय सर्वकार्य सिद्धि करि करि ॐ नमः’ मंत्र जप कर दें। दशहरे के दिन सब सामग्री जल प्रवाह कर दें, नौकरी लगने के आपके मार्ग प्रशस्त होंगे।
13. अमावस्या की रात्रि को कपूर के साथ दो लौंग जलाएँ। उनकी राख से उस व्यक्ति का नाम एक सादे कागज पर लिख दें जो आपका पैसा नहीं दे रहा अथवा आपका उससे अन्य कोई न्यायपूर्ण कार्य संकट उत्पन्न कर रहा है। कागज को अपने दाएँ पैर के किसी पुराने जूते के साथ वीराने में दबा दें, व्यक्ति आपकी सुनने लगेगा
आशा करता हूँ की आप सभी को अच्छा लगा होगा इसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे फ़ॉलो करें धन्यवाद
गूगल- https://maakalivastujyotish.
यूट्यूब- https://youtube.com/@
Instagram-https://www.
Thanks
Amulya
+91 90295 83242
Maa kali vastu jyotish , Navi Mumbai