एक ऐसा यंत्र जो आपके जीवन विवाद को चुटकी में सुलझा देगा

"/>

साथियों नमस्कार हर हर महादेव जय माँ काली

मैं माँ काली वास्तु ज्योतिष से अमूल्य बात कर रहा हूँ आज मैं आप सभी को बता ने वाला हूँ यदि आप के परिवार मैं कोई ऐसा जमीन है जिसे आप ने ख़रीदा है या आप की पुश्तैनी जायदाद है और उस पे आप का अधिकार है और वो अधिकार आप को नहीं मिल पा रहा है तो करे ये उपाय 101% कर के देखे आप को बहुत जल्द लाभ मिलेगा आइये जानते है विस्तार रुप से 👇

जैसा की ऊपर की फोटो मैं दिख रहा ये है मारुति यंत्र, भगवान हनुमान से जुड़ा एक यंत्र है. माना जाता है कि यह यंत्र, भगवान हनुमान की ऊर्जा और आशीर्वाद का दोहन करता है. इस यंत्र को स्थापित करने और पूजा करने से बहुत सारे लाभ है आइये जानते हैं जमीनी विवाद और अनेक समस्याओं मैं क्या भूमिका निभाती है मारुति यंत्र

वास्तु यंत्र के प्रकार और उनका महत्व मारुति यंत्र

यह मारुतिनन्दन श्री हनुमानजी का यन्त्र है। इस यन्त्र के कई उपयोग हैं, जिनमें से एक उपयोग वास्तु के सम्बन्ध में बहुत प्रचलित है। जिसकी जमीन नहीं बिक रही हो या जिसकी जमीन विवाद में पड़ी हो तो वह व्यक्ति मंगलवार के दिन दोपहर 12 बजे इस यन्त्र को ले जाकर सम्बन्धित भूमि में पुर्वाभिमुख होकर गाड़ दे एवं ऊपर दूध व गंगाजल की धारा दे दे। सम्बन्धित भूमि का विवाद 21 दिन के भीतर सुलझ जायेगा अथवा भूमि अच्छे दामों में बिक जायेगी। यह यन्त्र दोहरी शक्ति से युक्त है। मारुति यन्त्र वाहन सुरक्षा के लिए भी लाभकारी है।

 

आशा है आप को ये टिप्स अच्छा लगा होगा आप इस उपाय को अवश्य करें बहुत ही कम समय में आप को लाभ मिलेगा
ऐसी जानकारी के लिये मुझे फ़ॉलो करें

गूगल- https://maakalivastujyotish.com/
यूट्यूब- https://youtube.com/@maakalivastujyotish7344?si=WTOhVrJerVfYrFBj

Instagram-https://www.instagram.com/maakalivastujyotish?igsh=N3YzaHlrMzNlZnV2

Thanks
Astro Amulya
+91 90295 83242
Maa kali Vastu jyotish  Mumbai