एक नारियल 11 तांत्रिक उपाय शुभ से अशुभ तक
साथियों नमस्कार
हर हर महादेव जय माँ काली
मैं माँ काली वास्तु ज्योतिष से अमूल्य बात कर रहा हूँ आज मैं आप सभी को बता ने वाला हूँ जैसा की आप सभी जानते है की नारियल जहाँ तक पूजा पाठ मैं उपयोग होता है जैसा की शादी ,मुंडन इन सभी शुभ कार्यों में होता है परंतु आज मैं आप सबको बताना चाहता हूँ कि एक नारियल के तांत्रिक विद्या से आप अपने दुश्मन को पराजित कर सकते हैं ये उपाय बहुत ख़तरनाक हैं सोच समझ कर करे जैसा की आप के घर के बगल में कोई आपका दुश्मन है जो आप की गलती ना होने पर भी आप के साथ उलझने की कोशिश बार बार करता है तो आप ये उपाय कर सकते हैं वो आप का कुछ समय मैं दोस्त बन जाएगा आए जानते है विस्तार रूप से
नारियल तंत्र
1. शनि तथा राहु का दोष शांत करने के लिए जटा वाले नारियल पर सात कच्चे सूत अपनी लम्बाई के बराबर लपेट कर जल प्रवाह कर दें।
2. शत्रुनाश के लिए हनुमान जी के चरणों से थोड़ा सा सिंदूर लाकर नारियल पर शत्रु का ध्यान करते हुए राम नाम अंकित करके नारियल जल में प्रवाह कर दें।
3. दीपावली पर रात्रि में नारियल पर केसर की स्याही से ‘ह्रीं’ बीज अंकित करके उसे लाल कपड़े में लपेटकर अपनी पूजा में स्थापित कर लें, पूरे वर्ष लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
4. बुरी नजर से बचने के लिए काले कपड़े में नारियल को सिलकर भवन के ऊपर लटका दें।
5. लक्ष्मी जी का मंत्र जप करके नारियल के बुरादे, मिर्च तथा गुड़ से होम किया करें, शीघ्र ही लक्ष्मी जी की कृपा मिलने लगेगी।
6. नारियल और दूध की खीर से मंत्र ‘ॐ ग्लौं क्लीं ॐ ह्रीं श्रीं श्रीं ह्रीं ह ह” मंत्र से आहुति दें, घर से भागा हुआ व्यक्ति वापस आ जाएगा।
7. धनतेरस से दीपावली तक लाल, पीले और बैंगनी तीन रंग के एक-एक फूल लें और पूजा वाले एक नारियल पर मंत्र, ॐ ह्रीं नमः मम गृहे धनं कुरु कुरु स्वाहा’ जपकर किसी लक्ष्मी मंदिर में माँ को अर्पित कर दें। तीनों दिन के फूल तथा नारियल लाल कपड़े में लपेटकर अपनी पूजा में स्थापित कर दें, लक्ष्मी की कृपा पूरे वर्ष बनी रहेगी।
8. मंत्र – ‘अंजणि पुतुहणवेतु बालि सुग्रीव पइसह परसइ सोसइ सोसइ हरिमंत्रेण हणुवेत की आज्ञा फुरई। ‘जप करते हुए नारियल की थोड़ी सी जटा कमर में बाँध लें, बवासीर रोग से लाभ मिलेगा।
9. शत्रु से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक नारियल में छेद करके उसमें उसका नाम एक कागज पर लिखकर रख दें। उसके ऊपर से नारियल में बूरा तथा पाँच मेवे भर दें। किसी घने पीपल के वृक्ष की जड़ में उसको ऐसे दबा दें कि उसमें चीटी लग जाएँ।
10. नारियल 7. धनतेरस से दीपावली तक लाल, पीले और बैंगनी तीन रंग के एक-एक फूल लें और पूजा वाले एक नारियल पर मंत्र, ॐ ह्रीं नमः मम गृहे धनं कुरु कुरु स्वाहा’ जपकर किसी लक्ष्मी मंदिर में माँ को अर्पित कर दें। तीनों दिन के फूल तथा नारियल लाल कपड़े में लपेटकर अपनी पूजा में स्थापित कर दें, लक्ष्मी की कृपा पूरे वर्ष बनी रहेगी।
8. मंत्र – ‘अंजणि पुतुहणवेतु बालि सुग्रीव पइसह परसइ सोसइ सोसइ हरिमंत्रेण हणुवेत की आज्ञा फुरई। ‘जप करते हुए नारियल की थोड़ी सी जटा कमर में बाँध लें, बवासीर रोग से लाभ मिलेगा।
9. शत्रु से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक नारियल में छेद करके उसमें उसका नाम एक कागज पर लिखकर रख दें। उसके ऊपर से नारियल में बूरा तथा पाँच मेवे भर दें। किसी घने पीपल के वृक्ष की जड़ में उसको ऐसे दबा दें कि उसमें चीटी लग जाएँ।
10. नारियल का दान देना और दानस्वरूप उसको ग्रहण करन दोनों ही शुभता के प्रतीक हैं।
11. शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी-गणेश का स्वरूप मानकर नारियल को लाल कपड़े के आसन पर रखें। यथायोग्य धूप, दीप, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य आदि से उनकी पूजा करें। प्रतिदिन ग्यारह माला ‘स्वयं सिद्धाय नम:’ का जाप करें और विग्रह का दर्शन करें का दान देना और दानस्वरूप उसको ग्रहण करन दोनों ही शुभता के प्रतीक हैं।
आशा करता हूँ की आप सभी को अच्छा लगा होगा इसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे फ़ॉलो करें धन्यवाद
गूगल- https://maakalivastujyotish.
यूट्यूब- https://youtube.com/@
Instagram-https://www.
Thanks
Amulya
+91 90295 83242
Maa kali vastu jyotish
Navi Mumbai