एक यंत्र 100 रोगों का निवारण स्फटिक यंत्र
साथियों नमस्कार ,हर हर महादेव जय माँ काली, मैं माँ काली वास्तु ज्योतिष से अमूल्य बात कर रहा हूँ आज मैं आप सभी को बता ने वाला हूँ।एक यंत्र सौ रोगों का निवारण स्फटिक यंत्र ये एक ऐसा यंत्र है जो हर समस्या का समाधान निकलता है आए जानते है विस्तार रूप से साथियों इस यंत्र को आप गले मैं तो पहन ही सकते है उस के अनेक प्रकार के फायदे है आप को मैं स्टेप बाई स्टेप बता रहा हूँ
स्फटिक तंत्र1. कच्चे दूध, मधु तथा गंगाजल से स्फटिक शिवलिंग को नित्य स्नान करवाकर मृत्युंजय स्तोत्र का पाठ किया करें। पूजा के बाद शिवलिंग को कुछ समय तक आज्ञाचक्र से स्पर्श करवाकर मन में धारणा बनाया करें कि रोग व शोक से आपको धीरे-धीरे छुटकारा मिल रहा है। आयुष्य और स्वस्थ जीवन के लिए यह बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा।
2. स्फटिक के शिवलिंग को अपना पूजा स्थान में स्थापित कर लें। नित्य अपनी पूजा में यथासमय और श्रद्धाभाव से उसकी पूजा अर्चना किया करें। यदि शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों का ध्यान स्मरण करके उस पर तीन, पाँच अथवा सात बिल्वपत्र भी नियम से अर्पित करते हैं तो दैहिक, भौतिक और आध्यात्मिक त्रिसुखों की प्राप्ति होगी, ऐसा शास्त्रों में लिखा है।
3. घर में माँ अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहे इसके लिए शिवलिंग को अपने किचन (रसोईघर) में स्थापित कर लें।
4. पढ़ने वाले बच्चे पढ़ाई के लिए बैठने से पूर्व माँ सरस्वती का ध्यान करके कुछ देर स्फटिक को अपने मस्तक से स्पर्श करके उस पर ध्यान केन्द्रित करें। एकाग्रता के लिए यह बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा।
5. स्फटिक नागकेसर के साथ किसी पीले रंग के स्वच्छ कपड़े में लपेटकर पैसे रखने के स्थान में रख लें, धन-धान्य की वृद्धि होने लगेगी।
ये उपाय करे आप को बहुत जल्द ही लाभ मिलेगे
आशा करता हूँ की आप सभी को अच्छा लगा होगा इसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे फ़ॉलो करें धन्यवाद
गूगल- https://maakalivastujyotish.
यूट्यूब- https://youtube.com/@
Instagram-https://www.
Thanks
Amulya
+91 90295 83242
Maa kali vastu jyotish
Navi Mumbai