करे पीपल के पेड़ की पूजा कर देगा मालामाल जाने उपाय

"/>

साथियों नमस्कार
हर हर महादेव जय माँ काली

मैं माँ काली वास्तु ज्योतिष से अमूल्य बात कर रहा हूँ आज मैं आप सभी को बता ने वाला हूँ।पीपल के वृक्ष में क्या उपाय करे की जो आप की पीपल के वृक्ष के नीचे बैठ कर क्या क्या उपाय कर सकते है जी 10 गुना आप को लाभमिलेगा जैसा की आप लोग जानते हिंदू धर्म में पीपल के वृक्ष को धार्मिक स्थल माना गया है आइये जानते है विस्तार रूप से आप ये उपाय करो और देखो कितना जल्दी आप के जीवन मैं बदलाव आयेगा

पीपल वृक्ष तंत्र

1. होलिकादहन से पूर्व किसी सघन पीपल के वृक्ष की ग्यारह बार उल्टी परिक्रमा करते हुए उस पर कच्चा सूत लपेटते जाएँ। अन्त में सरसों के तेल को आटे के दीपक में जलाकर वृक्ष के नीचे छोड़कर निःशब्द घर लौट आएँ। दहन के समय अग्नि की ग्यारह परिक्रमा लौंग, जायफल, काले तिल मिश्रित हवन सामग्री से होम करके पूरी कर लें, किसी भी जन्म के दुष्कर्मों के प्रायश्चित का यह अच्छा उपक्रम सिद्ध होगा।

2. प्रत्येक शनिवार को पीपल का एक अखण्डित पत्ता अपनी पूजा अथवा पैसे रखने में रख दें। अगले शनिवारों में यह नए पत्ते से बदल दिया करें, धनलाभ होने लगेगा।

3. पीपल की लकड़ियों से हवन करने पर अनेक कष्टों का निवारण होता है।

4. मंगल और शनिवार को पीपल के पत्ते पर ‘राम’ लिखकर उस पर मिष्ठान का नैवेद्य अर्पित करें और हनुमान जी को अर्पित कर दिया करें, मनोकामना पूर्ण होगी।


5. कच्चे सूत को हल्दी में रंग लें। इनको सघन पीपल के वृक्ष के तने में लपेट दें, गुरूग्रहजनित दोष शांत होंगे।

6. स्नान के बाद नित्य पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाया करें, अतृप्त आत्माएँ शांत होगी।

7. लड़की की जन्मपत्री में यदि दुर्भाग्य योग हैं तो वह शुद्ध होकर वृक्ष के नीचे गोबर से लेप करें, आटे के दीपक में गोघृत डालकर दीपक जलाएँ, सफेद कच्चे सूत से वृक्ष का बन्धन करें, वृक्ष की 108 परिक्रमा करते हुए मंत्र ‘ॐ श्री लक्ष्मी नारायणाय नमः’ का जप करें।

8. शमशान में लगे नल से छः दिन तक पीपल के वृक्ष में जल दें तो कर्ज से छुटकारा मिलने लगेगा।

9. वृक्ष के नीचे शिव प्रतिमा स्थापित करें और आवश्यकतानुसार धूप, दीप, नैवेद्य आदि से पूजा करें और ‘ओम नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करें, सुख-शांति और धन में वृद्धि होगी।

10. जन्मपत्री में शनिदोष के कारण कैसी भी पीड़ा हो रही है तो पीपल वृक्ष की पूजा करके उसके नीचे खड़े होकर एक माला ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र जप लिया करें, कष्ट से छुटकारा मिलने लगेगा।
11. शनिवार तथा मंगलवार को हनुमत सहस्त्रनाम स्तोत्र अथवा हनुमान चालीसा जप करते हुए पीपल वृक्ष की प्रदक्षिणा किया करें, समस्त कष्टों से मुक्ति मिलने लगेगी।

ये उपाय करे आप को बहुत जल्द ही लाभ मिलेगे

आशा करता हूँ की आप सभी को अच्छा लगा होगा इसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे फ़ॉलो करें धन्यवाद 🙏

गूगल- https://maakalivastujyotish.com/
यूट्यूब- https://youtube.com/@maakalivastujyotish7344?si=WTOhVrJerVfYrFBj

Instagram-https://www.instagram.com/maakalivastujyotish?igsh=N3YzaHlrMzNlZnV2

Thanks
Amulya
+91 90295 83242
Maa kali Vastu jyotish , Navi Mumbai