गुलाब के फूल से अनेक चमत्कार

"/>

साथियों नमस्कार
हर हर महादेव जय माँ काली

#maakalivastujyotish
मैं माँ काली वास्तु ज्योतिष से अमूल्य बात कर रहा हूँ आज मैं आप सभी को बता ने वाला हूँ। गुलाब के फूल से अनेक चमत्कार आइये जानते है विस्तार रूप से जहाँ तक आप जानते है कि गुलाब के फूल के ब्यूटी के कार्य मैं उपयोग किया जाता है गुलाब के फूलों से बहुत सारी ख़ुशबू के साथ साथ सुंदरता क्रीम में भी उपयोग किया जाता है लेकिन आज मैं आप को बताने वाला हूँ की गुलाब के फूलों से तांत्रिक उपयोग करते है

आइये जानते है तांत्रिक उपाय

गुलाब तंत्र
1. शरद पूर्णिमा की रात्रि में नौ लाल रंग के सुगंध वाले गुलाब के फूल एक थाली में रखें, उनमें इत्र लगाएँ। यह थाली कहीं ऐसे स्थान किरणें उस पर पड़ें। प्रातः पाँच पर रख दे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी अलमारी में टाँग हैं, धन-धान्य की वृद्धि होने लगेगी।

2. अमावस्या की रात्रि में, जिसको वश में करना हो उसका चित्र लेकर सामने रख लें। मंत्र’ ॐ क्रीं (अमुकं) मे वशमानय स्वाहा’ जप लेकर हुए ‘अमुकं’ के स्थान पर सम्बन्धित व्यक्ति का नाम लें और चित्र पर गुलाब का फूल चढ़ा दें। जब भी उससे मिलना हो तो चढ़ेहुए यह फूल उसको भेंट में दे दिया करें।

3. तीन लाल गुलाब के फूल लें। एक फूल हाथ में लेकर रोगी के ऊपर से उतारते हुए गुलाबजल में गोपीचन्दन घिसकर मस्तक पर लेप करें, मानसिक शांति मिलेगी।


4. रात्रि में नित्य पवित्र होकर दुर्गा के चित्र अथवा यंत्र पर लाल गुलाब के पुष्प अर्पित कर दिया करें और तीन माला मंत्र- ‘विदेही देवी कल्याणं विदेही परमां श्रियम्, रूपम देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि’ मंत्र जप कर लिया करें। कुछ ही दिनों में सुख समृद्धि के साथ-साथ आप ओजस्वी बनने लगेंगे।

5. गुलाब के फूल की पंखुड़ियों से अपने आज्ञाचक्र पर ‘ॐ’ की आकृति बनाकर नित्य ‘ॐ’ का नाद किया करें। रोग-शोक में चमत्कारिक रूप से लाभ होने लगेगा।

6. काली या मां दुर्गा की मूर्ति या चित्र पर प्रतिदिन लाल गुलाब के फूल चढ़ाने से ‘शरणगत दीनर्त परित्राण परायणे। ‘सर्व सिर्ति हरे देवी नारायणी नमोस्तुते’ मंत्र का तीन माला से जाप करें लिया करे संकटों से आप की सदैव रक्षा होगी

ये उपयोग करे आप को बहुत जल्द लाभ मिलेगा

आशा करता हूँ की आप सभी को अच्छा लगा होगा इसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे फ़ॉलो करें धन्यवाद 🙏

गूगल- https://maakalivastujyotish.com/
यूट्यूब- https://youtube.com/@maakalivastujyotish7344?si=WTOhVrJerVfYrFBj

Instagram-https://www.instagram.com/maakalivastujyotish?igsh=N3YzaHlrMzNlZnV2

Thanks
Amulya
+91 90295 83242
Maa kali vastu jyotish Mumbai