धन की कमी चुटकी में ख़त्म करे ये उपाय
साथियों नमस्कार
हर हर महादेव जय माँ काली
मैं माँ काली वास्तु ज्योतिष से अमूल्य बात कर रहा हूँ आज मैं आप सभी को बता ने वाला हूँ। एक उपाय आप के घर की पैसे की तंगी दूर कर सकता है आज तक आप ने लवंग के खाने के फायदे जैसे की पाचन शक्ति मजबूत करने के लिए आप लवंग का सेवन करे इस के अलावा शरीर में सूजन को कम कर सकता है, गठिया में मददगार, फ्री रेडिकल्स को बेअसर करता है, मेटाबॉलिज्म को बढ़ता है.ये लवंग के सेवन प्रति दिन सेवन करने से फायदे है इस के अलावा लवंग के तांत्रिक क्रिया मैं हूँ इसे उपयोग किया जाता है आइये जानते है विस्तार रूप से
लवंग तंत्र
1. लौंग तथा कपूर और इलायची जलाकर उसकी बनी राख को घर के मुख्य द्वार पर छोड़ दिया करें वास्तुदोषजनित दोष दूर होगा।
2. दो फूलदार लौंग चांदी की छोटी सी कटोरी में कपूर के साथ नित्य चौका सिमटने के बाद जला दिया करें, अन्नपूर्णा माँ की कृपा बनी रहेगी।
3. धन प्राप्ति की कामना के लिए लक्ष्मी जी को नित्य दो लौंग अर्पित किया करें।
4. भांगरे के रस में लौंग को घिसकर लेप बना लें और ‘ओम नमो भगवते शत्रुनाम बौद्धंभाय कुरु कुरु स्वाहा’ मंत्र का जाप करते रहें, शत्रु आपके वश में हो जाएगा।
5. जन्मपत्री में यदि राहु दोष के कारण कष्ट भोग रहे हैं तो रविवार के दिन लौंग दान कर दिया करें। स्वास्थ्य लाभ के लिए घर में लौंग का पौधा लगाना बहुत उपयोगी सिद्ध होता है।
6. नवरात्रों में ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्वे’ मंत्र जपकर लौंग, गोघृत, शक्कर तथा गोला गिरि से अग्नि में पाँच आहुतियाँ दिया करें, माँ की कृपा परिवार पर बनी रहेगी।
7. मानसिक संत्रास, अनिद्रा आदि से यदि पीड़ित हैं तो चमेली के तेल में कुछ लौंग डालकर उसका दीपक अपने शयन कक्ष में जलाया करें। दुःस्वप्न के कारण यदि रात में मन अस्थिर रहता है तो सोने से पूर्व कपूर के साथ दो लौंग जलाकर पांच बार मंत्र ‘ॐॐ स्वप्नेश्वराय नमः’ जप कर लिया करें।
8. अमावस्या की रात्रि को कपूर के साथ दो लौंग जलाएँ। राख से उस व्यक्ति का नाम एक सादे कागज पर लिखें जो आपको आपका पैसा नहीं लौटा रहा अथवा अन्य किसी अन्यायपूर्ण कृत्य से आपको तंग कर रहा है। कागज को अपने दाएँ पैर से किसी वीराने स्थान में दबा दें। व्यक्ति आपकी सुनने लगेगा।
9. दो फूलदार लौंग लें उसको अपनी जीभ पर ऊपर से नीचे तक फिराएँ और उस व्यक्ति को किसी भी रूप में खाने में दे दें जिसको अपने वश में करना है, उसका प्रबल आकर्षण होने लगेगा।
11. दो लौंग ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे (अमुक) फट् उच्चाटन कुरू कुरु स्वाहा’ मंत्र से अभिमंत्रित करके किसी भी रूप में उस व्यक्ति को खिला दें, जिसका उच्चाटन करना है।
12. दो लौंग उस समय मुँह में रख लें (जब किसी साक्षात्कार, विशेष इष्ट सिद्धि अथवा अन्य किसी आवश्यक कार्य आदि के लिए घर से निकल रहे हों।) उनके अवशेष उस स्थान पर चुपके से गिरा दें जहां से कार्य होने हैं अथवा जहाँ पर आप साक्षात्कार दे रहे हैं। आपका कार्य अवश्य ही सिद्ध होगा।
13. दो लौंग ‘वषट् ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डा यै विच्चे (अमुक वषट् मे वशय कुरू कुरू स्वाहा’ मंत्र से अभिमंत्रित करके व्यकि को किसी भी रूप में खिला दें, उसका प्रबल वशीकरण होने लगे
14. चालीस दिन तक किसी भी समय ग्यारह लौंग माँ सरस्वती के चित्र अथवा यंत्र पर ‘ॐ त्रं ॐ’ मंत्र जप कर अर्पित कर दें। अन्तिम दिन जमा हुए सब लौंग दक्षिण दिशा में कहीं दबा दें। शिक्षा के प्रति आपकी अरुचि दूर होने लगेगी।
15. लौंग और जायफल से नित्य हवन करें, घर से प्रेतबाधा की शांति होगी।आप करे ये उपाय बहुत लाभ मिलेगा
आशा करता हूँ की आप सभी को अच्छा लगा होगा इसी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे फ़ॉलो करें धन्यवाद
गूगल- https://maakalivastujyotish.
यूट्यूब- https://youtube.com/@
Instagram-https://www.
Thanks
Amulya
+91 90295 83242
Maa kali vastu jyotish
Navi Mumbai